चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने वीरवार दोपहर 12 बजे वर्षा और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने मंधोली गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई सड़क को लोक निर्माण विभाग को जल्द दरुस्त करने के निर्देश दिए है।