जल झूलनी एकादशी के पावन अवसर पर बुधवार को मंड्रेला कस्बे में बुधवार को भव्य धार्मिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। पूरे नगर में भक्तिमय माहौल रहा। इस अवसर पर कस्बे के 15 प्रमुख मंदिरों से भगवान श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु और ठाकुरजी के डोले सजधज कर निकाले गए। ढोल-नगाड़ों की गूंज, भजन-कीर्तन की मधुर धुनों और हरि बोल के जयकारों से पूरा नगर भक्तिरस में डूबा नजर आया।