16 से 18 फरवरी तक अपने क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती एवं नक्सल ग्रस्त क्षेत्र में श्री भवेश चौधरी कमाण्डेंट - 188 बटालियन केरिपुबल के निर्देशन में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का लगातार चौथी बार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रतेंगा एवं ककनार के बीच खेला गया जिसमें रतेंगा की टीम बिजेता रही।