ग्राम ऊन। सोमवार दोपहर 2 बजे खाद्य अधिकारी एच.एल. अवस्या ने ग्राम ऊन में संचालित तीन दूध डेयरियों से दूध का सेम्पल लिया। जांच के लिए महावीर डेयरी, नारायण डेयरी और यादव डेयरी से दूध लेकर पंचनामा तैयार किया गया। अवस्या ने बताया कि दूध के सैंपल प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।