धमतरी जिला अस्पताल पुलिस चौकी से आज मिली जानकारी के अनुसार नगरी क्षेत्र के ग्राम केकराखोली निवासी भानु राम मरकाम अपने दो दोस्तों के साथ 27 अगस्त को मोटरसाइकिल से सोंढूर बांध घूमने गया था। वापस आते समय लिलांज के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से तीनों गिर गए। हादसे में घायल तीनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल नगरी लाया गया।