सदर थाना पुलिस पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ममता ने बताया कि वह दोपहर में काम से बाहर गई थी। करीब पौने 3 बजे उसके बेटे ने फोन कर घर का सामान बिखरा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची तो सोने की चेन, हार, कड़े, अंगूठियां व चांदी के जेवर गायब थे। सूचना पर सदर थाना पुलिस पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।