पुलिस अधीक्षक कोडरमा द्वारा माईका अंचल कार्यालय में संधारित अभिलेखों, पंजी, रजिस्टरों तथा लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा की गयी । उन्होंने अंचल निरीक्षक महित कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिया कि कार्यालयीय कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता और अनुशासन सुनिश्चित किया जाए । सभा प्रकार की शिकायतों का त्वरित निष्पादन हो तथा आम जनता को समय पर न्याय मिले ।