कोरबा में रेलवे ट्रैक पर मिली एक अज्ञात लाश की पहचान पांच दिन बाद हुई है। मृतक की पहचान तुलाराम बिंझवार के रूप में हुई है। वह उरगा थाना क्षेत्र के बिरतराई का निवासी था। पहचान होने के बाद पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में सोमवार की दोपहर एक बजे शव को कब्र से बाहर निकाला गया।जानकारी के मुताबिक, यह घटना 20 अगस्त देर रात की है।