थाना पहाड़ी में आज मंगलवार की दोपहर 3 बजे थाना परिसर में खड़े 5 लावारिस वाहन मोटर साइकिलों की नीलामी की गई है।जिसमें सत्यनारायण पुत्र राजबहादुर निवासी बरद्वारा चांदी थाना राजापुर द्वारा ₹12500 की अंतिम बोली लगाई है। जिसको अंतिम रूप देते हुए 5 मोटर साइकिलों को बोलीदाता के सुपर्द किया गया है।