अलीराजपुर शहर मे खंडवा-बड़ोदा मार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन इस मार्ग पर घटनाएं घटित होती रहती है। आसपास के दुकानदारों व रहवासियों ने सोमवार शाम 5:00 बताया अलीराजपुर खंडवा बड़ौदा मार्ग हादसों का मार्ग बन गया है। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है जो रहवासियों ओर राहगीरों के लिए बड़ी जन समस्या बन चुकी है।