हनुमना तहसील क्षेत्र के बिछरहटा डीही गांव में रास्ता न होने से पीएम के लिए खाट से शव ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आज 5 सितंबर की सायंकाल 4 बजे से शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग सरकार की नाकामी गिना रहे हैं।बताया जाता है कि बिछरहटा डीही गाव निवासी शंकर पांडेय की मौत हो गई। पीएम कराने के लिए शव हनुमना अस्पताल ले जाना था।