कोटर पुलिस ने खम्हरिया निवासी रमाकांत विश्वकर्मा को अवैध शराब पैकरी के जुर्म में जेल भेज दिया । मायके से वापस आने पर पत्नी फौरन जेल पति रमाकांत से मिलने पहुंची । बेवजह बेगुनाह पति को जेल भेजने के खिलाफ पीड़ित पत्नी खुशबू शनिवार की शाम 4 सतना एसपी ऑफिस पहुंची है और बेगुनाह पति रमाकांत विश्वकर्मा के खिलाफ बनाए गए झूठे केस की जांच करने की मांग कर रही है ।