मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में दो दिनों से हो रही भारी बरसात के चलते उपखंड का लाइफ लाइन कहे जाने वाले जोगड़ावास बांध में भरपूर पानी की आवक हुई और दो फिट खाली है शीघ्र ही ओवरफ्लो की संभावना है ,साथ ही चिरपटिया बांध में भी लगातार पानी की आवक हो रही जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।