पाटन थाना परिसर में कर्म पूजा एवं बारा रवि उलवा को लेकर दोनों समुदायों के बीच बैठक किया मौके पर पाटन के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह थाना प्रभारी पाटन शशि शेखर पांडे सहायक अवर निरीक्षक विष्णु कुजूर जितेंद्र यादव मिथुन कुमार मुखिया जयशंकर प्रसाद पूर्व मुखिया सबिहा नाज,विपिन पासवान भाजपा मंडल अध्यक्ष पाटन संजय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।