पालकोट व बिशनपुर में खेलो झारखंड अंतर्गत दो दिवसीय मैच प्रारंभ सोमवार को प्रारंभ हो गया।जंहा पालकोट के कंर्दप उच्च विधालय खेल मैदान में खेलो झारखंड का दो दिवस शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि बंसत गुप्ता के द्वारा दीप प्रजवलित करते हुए किया गया.खेलो झारखंड के तहत प्रखंड के सरकारी विधालय के बच्चे खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाएगें।