शुक्रवार को हरिद्वार बहादराबाद और ज्वालापुर क्षेत्र में मुस्लिम समाज ने भी पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। जुमे की नमाज के बाद बस स्टैंड के पास आतंकवाद और पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान स्थानीय निवासी इदरीश ने कहा कि सीमा पार से आकर आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाकर कायराना हरकत की, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।