बहराइच के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव सरयू नदी में उतराता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान भगवानदीन प्रजापति निवासी ग्राम हुसैनपुर डीहा के रूप में हुई है। वह तीन बार फालिज के अटैक से पीड़ित था और डंडे के सहारे चलता था। मृतक मंगलवार को घर से लापता हो गया था। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।