6सितंबर2025समय9:30पर घर के बाहर सो रहे युवक का खून से लथपथ मिला शव।शव देख परिजनो व ग्रामीणों में मचा हड़कंप,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।मृतक के गले पर है गंभीर कटा हुआ घाव,परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर लगाया हत्या का आरोप।जमीन विवाद को लेकर हत्या की जताई जा रही आशंका,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। हरचंदपुर के प्यारेपुर गांव का मामला।