चित्रकूट में कर्वी तहसील के माल बाबू और तहसीलदार के चपरासी को एंटी करप्शन बांदा टीम ने 6 हजार की घूस लेते हुए, मंगलवार शाम 4 बजे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 6 हजार की घूस मांगी गई थी, माल बाबू की तलाशी लेने पर माल बाबू के पास से 10 हजार 70 रुपए भी बरामद किया है। मामला कर्वी तहसील का है।