उत्तराखंड राज्य आर्द्र भूमि प्राधिकरण द्वारा तडागताल झील क्षेत्र को आर्द्र भूमि क्षेत्र घोषित किया है।जिसके विरोध में तडागताल झील संघर्ष समिति आह्वान पर जाबर मंदिर परिसर में सभा हुयी।बुधवार 5बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि दशकों से तडागताल झील को बहुउद्देशीय झील में विकसित करने की मांग विभिन्न संगठनों , संघर्ष समिति की ओर से उठाई जा रही है।