कोसी नदी के जलस्तर मे सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है और यह जलस्तर वर्ष 2025 के सर्वाधिक जलस्तर क़ो पार के गया है. सोमवार की शाम आठ बजे कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार कोसी नदी का जलस्तर 2,73,925 क्यूसेक बढ़ते क्रम मे दर्ज किया गया है यानी जलस्तर मे और अधिक बढ़ोतरी होने की सम्भावना जताई जा रही है. इस बीच कोसी बराज के 56 मे से 37 फाटको क़ो खोल दिया गया