अजयगढ़ के सीएम राईज शासकीय मॉडल स्कूल के दो छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश की मैरिट में नौवां स्थान हासिल कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है।कु चंचल विश्वकर्मा,ल पिता विन्दादीन ने कक्षा 12वीं में कला संकाय से 500 में से 481 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं महेंद्र यादव पिता नरबद यादव ने कक्षा 10वीं में 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं।