जिले के गढवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझिगवां में कुए में गिरने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार साकेत पिता मगरू प्रसाद साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी मझिगवां घर के समीपी खेत में मवेशी चराने गया था। मवेशी चराने के दौरान ही कुए में गिर गया। कुए में डूबने के चलते युवक की मौत हो गई।