सोनिकपुर सुर्रा गांव के पास बाइक सवार दो लोग सांड से टकराए।एक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर।आज शुक्रवार की रात करीब 7:30 बजे विनोद कुमार पुत्र मेडीलाल उम्र करीब 45 वर्ष अपने भाई मन्नालाल के साथ बाइक से घर लौट रहे थे तभी अचानक सांड से टक्कर हो गई। जिसके कारण विनोद को गंभीर चोटें आई मुन्नालाल को हल्की चोटें आई।विनोद को जिला अस्पताल रेफर किया गया।