गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा शनिवार को अपराह्न करीब चार बजे तक बरडीहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी मंगवाई और कर्मचारियों के उपस्थिति का मिलान किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय सहित सभी कर्मियों को ससमय काम पूरा करने का निर्देश दिया।