खदान की बावड़ी के सामने आम रोड विक्रमगढ़ में दशरथ सिंह पिता राघु सिंह निवासी गरडा थाना बरखेड़ा के साथ जुबेर व इरफान के साथ चार अन्य जने सभी निवासी विक्रमगढ़ के द्वारा दशरथ का रास्ता रोककर गाली-गलौच करते मारपीट की जिस पर दशरथ ने आलोट थाने में सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाइए आलोट पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।