जमुई लखीसराय सीमा रेखा के रेउटा गोपालपुर गांव स्थित किउल नदी में करमा पर्व को लेकर नहाने गई एक बालिका मंगलवार की सुबह 8 बजे के करी गहरे पानी में डूब गई। जिसे इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका बालिका की पहचान रेउटा गोपालपुर निवासी गौतम कुमार की पुत्री त्रिकुटा कुमारी के रूप में की गई है।