धोवाटांड़ हादसे में मृतका के परिजनों से मिले ,विधायक ने मीडिया को गुरुवार शाम 6 बजे बताया नेरो पंचायत के धोवाटांड़ में बीते दिनों हुए दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। घर की दीवार गिरने से 41 वर्षीय बिसनी देवी की असामयिक मौत हो गई थी। इस घटना से प्रभावित परिवार से मिलने के लिए गुरुवार को तोपचांची विधायक जयराम महतो पहुंचे।