गौवंश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसडीएम आगर मिलिंद ढोंके, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार जगदीश यादव, तहसीलदार आगर विजय सेनानी और पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर गले में सेफ्टी बेल्ट पहनाए। इन बेल्टों में विशेष परावर्तक (रिफ्लेक्टर) लगे हैं, जो अंधेरे में दूर से ही चमकते हैं और वाहन चालकों को सावधान करते हैं।