बाईपास रोड से अज्ञात चोरों ने NOS के 30 बिजली के लोहे खंभों को चोरी कर लिया है। जिसको लेकर भांडेर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया है। मंगलवार रात्रि में 08 बजे पुलिस ने बताया कि पीड़ित मिथुन जस्याके एनओएस के बिजली के 13 मीटर लंबे 30 लोहे के खंभों को 21 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए है। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।