झंडाचौक पटेल भोजनालय के सामने दो दिन पहले अज्ञात युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने कंट्रोल रूम में मंगलवार की दोपहर 3 बजे खुलासा कर बताया की दो दिन पहले पटेल भोजनालय के सामने अज्ञात युवक का शव मिला था।जिसके शरीर मे चोट के निशान थे।वही मामला दर्ज कर जांच कर सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर प्रेम,तरुण और आकाश को गिरफ्तार किया।जिन्होंने तंबाकू न देने पर हत्या की।