शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे कांधला पुलिस ने बताया कि गत 12 जुलाई को क्षेत्र से नाबालिग लड़की को ले जाने का मामला सामने आया था। इस संबंध में मुकदम दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि उक्त मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम साजिद है और वह गांव बसीकलां थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।