गौरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत भटौली बुजुर्ग (खरोह चौराहा) में मंगलवार सुबह 8बजे के करीब सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक का धड़ गायब था, जिससे घटना की रहस्यमयता और बढ़ गई है।युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष आकी जा रही है। उसके पहनावे में नीला लोअर और नीली शर्ट थी। मृतक के जेब में तंबाकू और देसी शराब