सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया की 13 जनवरी 2022 को एएसआई पूरनचंद ने मुखबिर सूचना पर अस्पताल के पास तेज गति से आई दो गाड़ीयो को रोकने की कोशिश की तो गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की एक गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा उसमें 10 गोवंश निर्दयता पूर्वक भरे मिले आज पुलिस ने मुखबिर सूचना पर आरोपी साहबू पुत्र साबुद्दीन जाति मेव निवासी गांव घाटमीका को गिरफ्तार किया।