महेश व्यास निवासी इंदिरा गांधी वार्ड के घर के सामने बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी।शनिवार को चार पहिया वाहन से कुछ लोग पहुंचे और एक कंपनी का हवाला देकर बोले की उन्हें एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राली जप्त करने भेजा है।और दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद भी दूसरी चाबी लगा कर हथियार दिखाते हुए रेट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ले गए और पुलिस चौकी के पास खड़ीकर फरार हो गए।