गांव से जिला जज तक का सफर : दीपक कुमार बने गोड्डा-दुमका बॉर्डर की शान गोड्डा-दुमका बॉर्डर से सटे छोटे से गाँव दिखहि निवासी दीपक कुमार ने अपने सपनों को साकार कर जिला का नाम रोशन किया है। बुधवार शाम 5:00 बजे मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी सफलता की कहानी साझा की। झारखंड में बीते दिन निकले न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम में उनका चयन जिला जज के पद पर हु