भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने अमरसिंह ब्रांच व सिधमुख नहर का निरीक्षण कर अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी व पट्टों की मजबूती के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर से वार्ता कर विशेष कार्यबल बनाने की मांग की। उन्होंने किसानों के सहयोग की सराहना कर जनसाधारण को सुरक्षित रहने की अपील की।