चुनार नगर के सराफा बाजार में लगातार सातवें वर्ष गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंडाल में श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। समिति की ओर से भक्तों में प्रसाद वितरण किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह और शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश का दर्शन पूजन करने पहुंच रहे हैं।