छतरपुर तहसील क्षेत्र के ईशानगर कस्बा में 4 सितंबर तिथि श्रवण द्वादशी के दिन शाम 5 बजे भगवान मंदिरों से निकलकर जलबिहार किया इसके बाद पूरे कस्बे में विमान में सवार होकर भ्रमण करके अपने भक्तों का हाल जाना यह आयोजन प्रत्येक वर्ष जलबिहार महोत्सव के रूप में जाना जाता हैं जिसमें भगवान मंदिरों से निकलकर भक्तों का हाल जाना जानने के लिए निकलते हैं !