फ़तेहपुर जिले के धाता कस्बे के दीप नारायण चौराहे पर टैंकर ने विद्युत की तार को फसाकर चार विद्युत के पोल को जमीन में गिरा दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पब्लिक ने टैंकर चालक को पकड़ पुलिस को सौप दिया। जहां मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मी गिरे हुए चार पोल की सुधार में लग गए। हालांकि कस्बे वासी लगभग 6 घंटे से बिना लाइट के बेहाल है