निशुल्क CGPSC परीक्षा तैयारी: भेजरीडाड़ के निषाद भवन में आयोजित सफल टेस्ट परीक्षा निषाद समाज ने जिला जशपुर के निषाद भवन भेजरीडाड़ में सहारा परिवार के सहयोग से सीजीपीएससी की तैयारी हेतु निःशुल्क परीक्षा आयोजित की। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे, और सरोज सर ने परीक्षक की भूमिका निभाई, जिनके प्रति आभ