प्रखंड क्षेत्र में स्कूलों में लगातार हो रही चोरी से स्कूल प्रशासन परेशान हो रहा है। 10 सितम्बर की रात करीब 1 बजे तेकुना पंचायत के इमामपट्टी वार्ड 9 स्थित प्राथमिक स्कूल के कीचन सहित चार रूम का ताला तोड़ 5 पंखा, 3 बिजली बोर्ड, 2 मोटर, 8 ट्युब लाईट, डेक, माईक चुरा कर ले गया