लक्सर के निहंदपुर में पेयजल योजना के ओवरहेड टैंक का निर्माण 2 साल से अधूरा पड़ा है। इससे 200 से ज्यादा परिवार पीने के पानी को तरस रहे हैं। विभाग जहां बजट न होने की बात कह रहा है, वहीं प्रधान ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। 2022 में लक्सर के निहंदपुर गांव में सरकार ने पेयजल योजना के निर्माण को मंजूरी दी थी। इस पर 1.8 करोड़ का बजट खर्च होना था।