करकेली के बन्ना नाला के पास प्रतिबंधित 15 नग कोरेक्स कफ सिरफ़ पाए जाने पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने कार्रवाई की है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित कफ सिरफ जब्त करते हुए आरोपी संतोष गुप्ता पिता स्व भोला प्रसाद गुप्ता निवासी बन्ना नाला बरही करकेली के विरुद्ध धारा 21,22 NDPS ACT एवं धारा 13 औषधि अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।