मेवाती सिंगर असलम ने बताया कि कुछ दिन पहले मालब गांव की कब्रिस्तान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी उसके ऊपर मैने उलेमाओं के खिलाफ एक गाना बनाया था। जिससे उलेमाओं की भावनाओं ठेस पहुंची है उसके लिए में नूह जिला के सभी उलेमाओं से माफी मांगता हु।