नागौद तशहील अंतर्गत रैगाव विधान सभा क्षेत्र के उसरार गाव में आफत रूपी वर्षा व तूफान के तांड़व से कई घर गिरे एवं टीन शेड उड़े।जिस वजह से कई परिवारो को हुआ भारी नूक्सान,ख़बर लगते ही बताया गया है।गाव के सरपँच व सचिव एव अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुचे और इस आकस्मिक आपदा से तबाह हुए परिवारो की मदद की।लेकिन राजस्व अमकमे से ख़बर मिलने तक अधिकारी नही पहुचे है।