अतिवृष्टि व पीला मौजक से खराब हुई फसलों के सर्वे व मुआवजे को लेकर लगातार किसानो व जन प्रतिनिधियों द्वारा मांग की जा रही थी जिसके बाद कलेक्टर द्वारा प्रभावित क्षेत्र का सर्वे करने के आदेश जारी हुए तदउपरांत प्रभावित क्षेत्र का राजस्व अधिकारियों द्वारा सर्वे शुरू किया गया,करवा खेड़ी,दौलतगंज,ताल सहित अन्य गांव मे तहसीलदार,जनप्रतिनिधि,बीमा,कृषि विभाग आदि पहुचे।