परवत्ता थाना छर्रापट़्टी के विश्वनाथ साह ने घर में चोरी करने का आरोप लगाया है. परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. रात 11 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. सुबह चार बजे जब नींद खुली, तो शंका होने पर देखा तो पता चला कि अज्ञात चोर ने चोरी की नीयत से मेरे घर में घुस कर मेरे अतिथि पिंकी भारती का पर्स लेकर चला गया है. दूसरे अतिथि कृष्णा देवी का..