चाचूपुर केपास भाई के साथ जा रही बहन बाइक से गिरी घायल108 एंबुलेंस से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल लोहिया के लिए बहन भेजी गई भाई राम जी निवासी जरियांनपुर के द्वारा जानकारी दी कि मैं अपनी बहन की दवा लेकर घर वापस जा रहे थे तभीचाचूपुर के पास बाइक से बहन पापी गिर गई घायल परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे