गुना में बंजारा समाज ने 25 अगस्त को आराध्य देव बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया। हनुमान टेकरी से पूजन कर विशाल चल समारोह निकाला, शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुना जिले के चक्र देवपुर गांव पहुंचा। जहा पर बाबा रामदेव जी की महाआरती के बाद विशाल भंडारा हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में बंजारा समाज के लोग शामिल हुए लोक संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया।